शिवकुमार मिश्र और ज्ञानदत्त पाण्डेय, ब्लॉग-गीरी पर उतर आए हैं| विभिन्न विषयों पर बेलाग और प्रसन्नमन लिखेंगे| उन्होंने निश्चय किया है कि हल्का लिखकर हलके हो लेंगे| लेकिन कभी-कभी गम्भीर भी लिख दें तो बुरा न मनियेगा| ||Shivkumar Mishra Aur Gyandutt Pandey Kaa Blog||
Monday, January 26, 2009
बधाई दे डालिये शिव-पामेला को
गणतन्त्र दिवस की नहीं जी! आज शिवकुमार मिश्र और पामेला मिश्र की शादी की सालगिरह है।
तुरत-फुरत-धुरत बधाई दे डालिये!
--- रीता-ज्ञानदत्त पाण्डेय
सरजी, आप तो बहुत तैयार जान पड़ते हैं, जबकि भाभीजी को देखकर लगता है कि- आपने कहा कि गैस बंद करो, पहले पोस्ट डालने खातिर फोटू घिचा लो। खुदा करे कि जिंदगी भर भाभीजी से सुंदर औऱ समझदार कोई दूसरी स्त्री आपको नहीं लगे
देखिये, इतने समय से सोच-सोचकर परेशान था, अब जाकर सच्चायी सामने आयी. कि चारखानेवाली लाल टईया ससुर गयी कहां, इसका ध्याने नहीं था कि आपके डेरे पर सूटकेस टिकाके घंटे भर के लिए काली मईया का दर्शन करने बैजनाथ के संगे मशान के पीछे पुरनका घाट पर गये थे, लौटके सियालदह स्टेशन पर ट्रेन पकड़ा गयी थी, लेकिन घर लौटने पर सूटकेस में टईया कहां पकड़ाया था!..
हमारे ज्ञान भइया और रीता भाभी ने इतनी शुभकामनाएं दिला दीं. चौदह साल हो गए, पहली बार शादी की सालगिरह पर इतने सारे लोगों से शुभकामना संदेश मिले. ये ब्लागिंग की वजह से हुआ है.
@ विनीत जी हा हा हा...विनीत जी, कोई तैयारी वगैरह नहीं है भाई. फोटो तीन साल पहले की है. तारीख लिखी हुई है फोटुआ पर. ये तो ज्ञान भइया के पास होगी जो उन्होंने लगा दिया....:-)
ई लो हमें तो अब मालूम पढ़ा की शादी की साल गिरह है...क्या जमाना आ गया है...पोस्ट से खबरें मिल रही है...धन्यवाद ज्ञान भईया का जिन्होंने ये ख़बर दी...तो बंधू.."शादी की वर्ष गाँठ बहुत बहुत मुबारक हो" इस दिन अपना कोई संविधान लिखे थे की नहीं? नीरज
सौ.रीता भाभी जी ने इत्ता बढिया जश्न आयोजित किया और हम देर से आये . बहुत सारे आशीर्वाद, बहुत सारा स्नेह लायेँ हैँ दँपत्ति के लिये..खुश रहो.. और हर साल ऐसे ही उत्सव मनाते रहो .. - लावण्या
आप को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ओर अब लिजिये हमारी तरफ़ से शादी की सालगिरह पर आप दोनो को बहुत बहुत बधाई, जरा आजू वाजू खडा हो कर फ़ोटू खिचवाते .
अब क्या कहें.......अभी पोस्ट देखी..... चलो यह मान कर खुश हो लेते हैं कि ,शुरुआत के पहले दिन को विश किया. तुमदोनो को वर्षगाँठ की अनंत शुभकामना.......यह साथ और प्रेम सदा बना रहे.......तुमलोगों का गृहस्थ जीवन सुख समृद्धि से सदा परिपूर्ण रहे.
गणतंत्र दिवस की आपको बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteबहुत बधाई ! फोटो लेकिन साथ साथ वाली डालते न ..
ReplyDeleteसरजी, आप तो बहुत तैयार जान पड़ते हैं, जबकि भाभीजी को देखकर लगता है कि- आपने कहा कि गैस बंद करो, पहले पोस्ट डालने खातिर फोटू घिचा लो। खुदा करे कि जिंदगी भर भाभीजी से सुंदर औऱ समझदार कोई दूसरी स्त्री आपको नहीं लगे
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई जी आप दोनों को
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई..
ReplyDeleteगणतंत्र की शुभकामनाऐं..
बहुत बहुत बधाई ! जीवन सुखी समृद्ध हो और प्रेम निरंतर बढ़ता रहे।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
गलत बात है जी, आप दोनो अलग अलग खड़े हो...अब झटपट मिठाई खिलाओ तो बधाई दे दें.
ReplyDeleteआपका दाम्पत्य जीवन सदा सुख समृद्धी से परिपूर्ण रहे.
देखिये, इतने समय से सोच-सोचकर परेशान था, अब जाकर सच्चायी सामने आयी. कि चारखानेवाली लाल टईया ससुर गयी कहां, इसका ध्याने नहीं था कि आपके डेरे पर सूटकेस टिकाके घंटे भर के लिए काली मईया का दर्शन करने बैजनाथ के संगे मशान के पीछे पुरनका घाट पर गये थे, लौटके सियालदह स्टेशन पर ट्रेन पकड़ा गयी थी, लेकिन घर लौटने पर सूटकेस में टईया कहां पकड़ाया था!..
ReplyDeleteआदरणीय गुरुजी और गुरुमाता जी को शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो !
ReplyDeleteबडे यादगार दिन शादी की आपने कोई भूलेगा ही नहीं ! यहाँ भी होशियारी दिखा गए गुरु ! पर कितने साल हुए शादी को ?
हम भी कम होशियार नहीं हैं ! हमारे छोटे पुत्र का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था !
बधाई...बधाई..बधाई....
ReplyDeleteशादी की है सालगिरह, गुरुदेव दिए बतलाय।
ReplyDeleteब्लॉगजगत के मित्रगण, देत बधाई धाय॥
देत बधाई धाय, गजब फोटू खिंचवाया।
क्लिक करने के लिए, गैर को नहीं बुलाया॥
घर में ही बारी-बारी से बटन दबा दी।
याद कर लिए वो दिन जब हो ली थी शादी॥
:)
हार्दिक शुभकामनाये .....
ReplyDeleteआज हम कुछ और नहीं सुनना चाहते हैं..
ReplyDeleteआज तो बस "किस्सा-ए-२६ जनवरी" आप सुना ही दीजिये.. चाहे ब्लौग पर या फिर फोन पर.. :)
भाई मिश्र जी! आपको हार्दिक सहानुभूति.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाऐं.
ReplyDeleteमिठाई बिना तो बात पूरी नहीं न बन पायेगी. क्या करें-बतायें.
बधाइयां जी बधाइयां, गणतन्त्र दिवस पर क्या खूब काम किया,स्वतन्त्रता का मूल्य खूब याद रहेगा.
ReplyDeleteआप दोनो को परिणयोत्सव यानि शादी की वर्षगांठ कि हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दोनो का जीवन सुख समृद्धि से भरा रहे.
ReplyDeleteपुन: बहुत शुभकामनाएं.
शिव भाई, और पामेला भाभी को बहुत बहुत बधाइयाँ!
ReplyDeleteये जुगल जोड़ी में प्यार बढ़ता रहे, बढ़ता रहे, बढ़ता ही रहे।
बहुत बहुत बधाइयां शादी के वर्षगांठ की .....
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई !
ReplyDeleteहमारे ज्ञान भइया और रीता भाभी ने इतनी शुभकामनाएं दिला दीं. चौदह साल हो गए, पहली बार शादी की सालगिरह पर इतने सारे लोगों से शुभकामना संदेश मिले. ये ब्लागिंग की वजह से हुआ है.
ReplyDeleteआपसब को बहुत-बहुत धन्यवाद.
@ विनीत जी
ReplyDeleteहा हा हा...विनीत जी, कोई तैयारी वगैरह नहीं है भाई. फोटो तीन साल पहले की है. तारीख लिखी हुई है फोटुआ पर. ये तो ज्ञान भइया के पास होगी जो उन्होंने लगा दिया....:-)
@ शिवकुमार मिश्र -
ReplyDeleteलेटेस्ट ज्वाइण्ट फोटो आज ही खींच कर भेजो।
--- रीता पाण्डेय।
बधाई दोनों को
ReplyDeleteई लो हमें तो अब मालूम पढ़ा की शादी की साल गिरह है...क्या जमाना आ गया है...पोस्ट से खबरें मिल रही है...धन्यवाद ज्ञान भईया का जिन्होंने ये ख़बर दी...तो बंधू.."शादी की वर्ष गाँठ बहुत बहुत मुबारक हो"
ReplyDeleteइस दिन अपना कोई संविधान लिखे थे की नहीं?
नीरज
सौ.रीता भाभी जी ने इत्ता बढिया जश्न आयोजित किया और हम देर से आये .
ReplyDeleteबहुत सारे आशीर्वाद, बहुत सारा स्नेह लायेँ हैँ दँपत्ति के लिये..खुश रहो..
और हर साल ऐसे ही उत्सव मनाते रहो ..
- लावण्या
शादी की सालगिरह मुबारक। अपनी आगे की बात चिट्ठाचर्चा में कही है।
ReplyDeleteबधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई
ReplyDeleteमेरी तरफ से भी बधाई स्वीकार करें।
ReplyDeleteवाह किस अंदाज से साथ साथ फोटो खिंचवायी है
ReplyDeleteभाभी जी थोड़ा आगे, भैया को पीछेखड़ा करवायीं हैं।
शादी की सालगिरह आप दोनों को मुबारक हो
घरतंत्र की १४ वीं वर्षगाँठ पर हार्दिक बधायी।
ReplyDeleteआप को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
ReplyDeleteओर अब लिजिये हमारी तरफ़ से शादी की सालगिरह पर आप दोनो को बहुत बहुत बधाई, जरा आजू वाजू खडा हो कर फ़ोटू खिचवाते .
देर आयद दुरुस्त आयद।
ReplyDeleteबधाइयां। शुभ-कामनाएं भी।
मिश्र जी को मेरी तरफ से भी बधाई।
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई !
ReplyDelete"शादी की सालगिरह पर आप दोनों को हार्दिक शुभकामनाऐं"
ReplyDeleteRegards
अब क्या कहें.......अभी पोस्ट देखी.....
ReplyDeleteचलो यह मान कर खुश हो लेते हैं कि ,शुरुआत के पहले दिन को विश किया.
तुमदोनो को वर्षगाँठ की अनंत शुभकामना.......यह साथ और प्रेम सदा बना रहे.......तुमलोगों का गृहस्थ जीवन सुख समृद्धि से सदा परिपूर्ण रहे.
अतीव सुन्दर अभि-ऐश को मात करने वाली जोड़ी है। आज के दिन तो शिव जी भी कह रहे होंगे- तुझमें रब दिखता है
ReplyDeleteलेकिन बात प्रत्यक्षा जी की सही थी। फ़ोटू तो साथ वाली ही डालनी थी।
गणतंत्र दिवस की आपको बहुत बहुत बधाई..
ReplyDelete:)
फोटो तो एक साथ किंचवा लेते । बधाई जी बधाई ।
ReplyDelete