जस्टिस तुलाधर की रिपोर्ट लीक हो गयी है। इस बार विवरण इण्डियन एक्स्प्रेस में नहीं, इस ब्लॉग पर प्रस्तुत करेंगे पण्डित शिवकुमार मिश्र।
आप कल तक धीरज रखें। हो सके तो टिप्पणी दे कर पण्डित शिवकुमार मिश्र को प्रेरित करें जल्दी पोस्ट करने को। टिप्पणी में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनायें ठेलना न भूलें!
ये तो पूरा सस्पेंस रख दिया कुछ हेडिंग तो बता दिए होते।
ReplyDeleteशिव का कब से इंतज़ार था...उनके आने से समझिये बहार आ गयी...
ReplyDeleteनीरज
ब्रेकिंग न्यूज़ :)
ReplyDeleteस्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाओं की जगह लोगों को लग रहा है कि अब तो ठीक ही हो गए. तभी तो पोस्ट आने वाली है.
शिवजी को स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाएं और इस खबर के लिये आपके मुंह में घी शक्कर. अब तो काफ़ी दिन हो गये हैं उनकी पोस्ट पढे.
ReplyDeleteरामराम.
आप आये .....विज्ञापन देकर चले गए.....गलत बात है जी......
ReplyDeleteजल्दी से पोस्ट करें। शीघ्रतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनायें !
ReplyDeleteये तुलाधर किस आधार पर रिपोर्ट दी क्योंकि अभी तक तो उसका सर्वे ही नहीं हुआ है :)
ReplyDeleteअच्छा, तो तब से आप बीमार ही चल रहे है... आप की बीमारी की रिपोर्ट तो सन १८५७ के चिठाचर्चा में पढी़ थी :)
ReplyDeleteस्वास्थ लाभ की बधाई स्वीकारें॥
बड़ी जोर का इन्तजार लग गया है, जाने क्या हो रिपोर्ट में.
ReplyDeleteनोट: आपके शीघ्र स्वास्थ लाभ की ईश्वर से बस प्रार्थना ही कर सकते हैं. बाकी तो एक रिपोर्ट आप जारी करने वाले हैं और एक ठो वो डॉक्टरवा करेगा, उसी से पता चलेगा. मूंह पर उदासी का आभामंडल चिपकाए आपको मंगलकामनाएँ प्रेषित कर रहे हैं.
अरे ये तो आप निकले.. हम तो खुश होकर आये थे कि शिव भैया अब इत्ते अच्छे तो हो गये की पोस्ट लिखने लगे..
ReplyDeleteकोई बात नहीं, उनके रिपोर्ट का इंतजार ही कर लेते हैं.. :)
शिव कुमार जी को शुभकामनाऐं...
ReplyDelete