Tuesday, December 9, 2008

टिंकू भविष्य की आशा है


शिव कुमार मिश्र की पोस्ट पर तीन चरित्र उभरे हैं – मनोहर और उनके भतीजे रिंकू और टिंकू। मनोहर और रिंकू चिरकुट समाज की उपज और अंग हैं। ये भारत के सेल्फ-अप्वॉइण्टेड नेतृत्व हैं। टिंकू आज की तारीख में अभिजात्य है – एलीट। फ्लैटियाती (समतल होती) दुनिया का पूरा लाभ लेने वाला और तकनीकी जगत को दोहन के लिये सन्नध।
gyan 1
ज्ञानदत्त पाण्डेय
आगे की पीढ़ी के बारे में सार्थक बात पाठक लोग करेंगे।


आप माने न माने, टिंकुओं की संख्या भविष्य के भारत में बढ़ने वाली है। अर्थव्यवस्था को भले ही अस्थाई सेट-बैक का सामना है, पर अंततोगत्वा भारत का उच्च मध्यवर्ग बढ़ने वाला है।golf

टिंकू चाहे मनोहर चाचा का सम्बन्धी हो या रहमान या रुस्तम अंकल का। पर बम्बई की घटनाओं ने यह अहसास उसको करा दिया है कि वह सेफ नहीं है। आतंक की नजर में अब चिराग दिल्ली, डोम्बीवली, महरौली या दन्तेवाड़ा ही नहीं, ओबेराय और ताज भी हैं। एलीट का सेफ्टी-आइसोलेशन भरभरा कर ढ़ह गया है।

एक तरीके से यह अच्छा ही हुआ है। टिंकू के अगले चुनाव में वोट डालने की सम्भावनायें बढ़ गयी हैं। टिंकू बेहतर मीडिया मैनेजमेण्ट से आतंक के खिलाफ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जनमत मोबिलाइज करने में सन्नध हो गया है। टिंकू अब तक मोमबत्ती जला कर अपने दायित्व से मुक्त हो जाता था, अब वह बत्ती के वैकल्पिक उपयोग करने के मोड में आ रहा है।

teenager टिंकू पहले इस देश से कट लेने, अमरीके जा कर बस लेने की सोच लेता था। पर अब उत्तरोत्तर यहीं रहने और यहां की समस्याओं से दो-चार होने की सोचेगा। कित्ते टिंकू अमरीके जायेंगे? उच्च मध्यवर्ग अगर बढ़ना है तो भारत और भारत की समस्याओं से जूझे बिना निजात नहीं है।

मनोहर और रिंकुओं से मुझे ज्यादा आशा नहीं है। ये दोनो बड़ा बड़ा बोलते पर प्राइवेटली करते अपोजिट हैं। रिंकू के मां-बाप और रिंकू तो दहेज की आशा में गदगद हुये जा रहे हैं, भले ही कहते हैं कि उनकी कोई डिमाण्ड नहीं है। उसी दहेज से उनका तरण होना है। ये फटीचर आदर्शवाद बूंकते हैं, पर अपनी कुण्ठा और अपनी लार से लाचार हैं।

अब मुझे आशा टिंकू और उसके (उत्तरोत्तर) बाकी समाज से घटते आइसोलेशन से है।   

पोस्ट पर रीविजिट: कौन मनोहर है, कौन रिंकू और कौन टिंकू; इस पर मारपीट हो सकती है। बहुत से हैं जो मनोहर/रिंकू/टिंकू नहीं हैं। मेरे बचपन से अब तक भारत ने वास्तविक अर्थों में प्रगति की है। यह सब मनोहरों के बावजूद हुई है। अनेक टिंकूगण अपनी अभिजात्य स्नॉबरी में इतराते रहे हैं, पर बहुतों ने मौलिक योगदान भी किये हैं।

आगे की पीढ़ी के बारे में सार्थक बात पाठक लोग करेंगे।

17 comments:

  1. मनोहर, रिंकू और टिंकू को लेकर आपने बड़ी ही गहन और सार्थक चर्चा की है.

    आने वाले समय में भी तीनों रहेंगे: मनोहर, रिंकू और टिंकू-..टिंकू के प्रयास की गति बढ़ेगी और मनोहर और रिंकू इन प्रयासों की गति धीमी करते रहेंगे-रोक तो खैर क्या पायेंगे..बस, संभावनाऐं इसी में ज्यादा हैं कि रिंकू टू टिंकू कनवर्जन स्पीड कितनी बढ़ती है.

    अच्छा आलेख.

    ReplyDelete
  2. पोस्ट पर रीविजिट: कौन मनोहर है, कौन रिंकू और कौन टिंकू; इस पर मारपीट हो सकती है।

    " ये तो बडी गम्भीर समस्या लगती है, हमने तो सोचा था की इनके बारे मे आपसे ही पूछेंगे , मगर अब लगता है खामोश रहना ही बेहतर है"
    regards

    ReplyDelete
  3. इसपर नज़र मारा जाये.

    ReplyDelete
  4. अभी तो जिसे आप उच्च मध्यवर्ग कह रहे हैं वह उच्च-मध्यवर्ग है भी या नहीं?

    ReplyDelete
  5. मुझे तो सब एक दुसरे में गुंथे हुए लग रहे है. मनोहर, रिंकू और टिंकू के गुण सब में कम ज्यादा है.

    ReplyDelete
  6. एक पुरुष यदि स्त्री का शोषण करे तो सारी पुरुष बिरादरी को बदनाम नही किया जा सकता..

    एक स्त्री अगर चरित्रहीन हो तो समस्त स्त्री जाति को बदनाम नही किया जा सकता..

    ठीक यही नियम टिन्कू केटेगरी पर भी लागू होता है..

    एक टिन्कू को आधार मानकर सारे टिन्कुओ को बदनाम नही किया जा सकता..

    वैसे आप कौनसी केटेगरी से है?? टिन्कू रिंकू या मनोहर अंकल ???

    ReplyDelete
  7. सच तो यही है कि "टिंकू" जमीन और समाज से कटा हुआ है… और साथ ही "कन्फ़्यूज़्ड" भी…

    ReplyDelete
  8. यही टिंकू हमारी भी आशा है...ओर हमें ऐसा लगता है जैसे इस बार वोटर कार्ड का भी इस्तेमाल होगा ,कम से कम लोकसभा चुनाव में .....कई टिंकू जो अमेरिका या किसी दूसरे देश में कई बार मुझे ज्यादा जुड़े नजर आते है इस देश से ....भले ही भावनात्मक रूप से ही

    ReplyDelete
  9. हम वहाँ आपको ढूँढ ढूँढकर परेशान थे . आप यहाँ टिन्कू के पास बैठे हैं . चलो टिंकू ने आपको आज साझे में सक्रिय तो किया :)

    ReplyDelete
  10. एकदम सही सटीक और सार्थक व्यंग्य आलेख.पूर्ण सहमत हूँ.

    ReplyDelete
  11. "टिंकू के अगले चुनाव में वोट डालने की सम्भावनायें बढ़ गयी हैं।" ये संभावना अगर क्षेत्रीयता, जातिवाद जैसे मुद्दों से ऊपर उठकर बृहद मुद्दों पर केंद्रित हो तो काम बन जाए !

    ReplyDelete
  12. भारत के कुल मानव संसाधन के सापेक्ष टिंकुओं की संख्या कितनी होगी? शायद एक प्रतिशत से भी कम। और हम उन्हीं पर दाँव लगाए बैठे हैं। वह भी जब ये मन्दी की मार से भारतीय जमीन पर उतरने को मजबूर हुए हैं। देश के मनोहर चाचा लोगों को उन रिंकुओं और अन्य वंचित युवाशक्ति को अधिकाधिक अवसर देने के बारे में योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करना होगा जो संसाधन और अवसर के अभाव में कुन्द, हताश, विचलित या पथभ्रष्ट होते जा रहे हैं।

    ReplyDelete
  13. कुछ-कुछ जोशी जी के इर्द-गिर्द घूमता सा लग रहा है, मुझे. मजा आया.

    ReplyDelete
  14. इस पोस्ट के हिंदी अनुवाद का इंतजार है ताकि बूझ सकें।

    ReplyDelete

  15. अब आगे टिंकू.. रिंकू.. एवं मनोहर पर एक अलग अलग पोस्ट और दे डालें,
    तो इस पोस्ट की सार्थकता में इज़ाफ़ा हो जायेगा !

    ReplyDelete
  16. चर्चा बहुत सार्थक है. अभी तक इस जनतंत्र को मनोहर, रिंकू ही चलाते रहे हैं. खुशी है कि टिंकू को भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ. देर आयद, दुरुस्त आयद!

    ReplyDelete
  17. कौन मनोहर है, कौन रिंकू और कौन टिंकू; इस पर मारपीट हो सकती है। बहुत से हैं जो मनोहर/रिंकू/टिंकू नहीं हैं।
    ... बहुत प्रसंशनीय लेख है, मजा आ गया।

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिये अग्रिम धन्यवाद। --- शिवकुमार मिश्र-ज्ञानदत्त पाण्डेय