Show me an example

Friday, January 25, 2013

एक और ट्विटर टाइमलाइन


@mishrashiv I'm reading: एक और ट्विटर टाइमलाइनTweet this (ट्वीट करें)!


राजनीति की लड़ाई धीरे-धीरे परंपरागत मीडिया से आगे जाकर सोशल मीडिया पर आ गई है। अब महत्व इतना बढ़ गया है कि अफवाहानुसार कांग्रेस पार्टी ने सौ करोड़ रूपये सोशल मीडिया पर अपना बर्चस्व बनाने के लिए खर्च करने का फैसला किया है।

फ़र्ज़ कीजिए कि उनके नेता श्री राहुल गाँधी भी कल को अगर ट्विटर पर आ जायेंगे तो पहले दिन उनकी ट्विटर टाइमलाइन कैसी दिखेगी? शायद कुछ ऐसी?
--------------------

नोट: कुछ मित्र "भगवा आतंकी" जैसे ट्विटर हैंडल देखकर नाराज हो सकते हैं। मुझे यही कहना है कि इसी नाम के और इससे मिलते-जुलते ट्विटर हैंडल पिछले 3-4 दिनों से ट्विटर पर देख रहा हूँ। और मुझे अच्छा नहीं लग रहा।


12 comments:

  1. Just Superb! Be prepare to face Sec.66A :)

    ReplyDelete
  2. रोचक..संवाद आपस में ही हो जाये..हम सब बचे रहेंगे।

    ReplyDelete
  3. ये तो युवा ट्विट हैं।

    ReplyDelete
  4. ट्विट्टर के धोबी घाट पे एकदम ऐसे ही भिन्न-भिन्न साबुन-सर्फ़ से अच्छी धुलाई हो जाती हैं... बहुत ही लाज़वाब प्रस्तुति, इसके आगे कुछ और खंड लेकर आइए, ऐसे बहुत महानुभाव हैं जिनका ज़िक्र होना चाहिए, जैसे कि शशि थरूर.... :)

    ReplyDelete
  5. आप अश्लीलता के अतिरिक्त सब पढ़ लेते है, कभी मेरे जैसे गुजराती का हिंदी लेखन भी पढ़ ले.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जरूर विरल। कल ही।

      Delete
  6. गिरीश जी की चेतावनी पर भी ध्यान दीजिये.

    ReplyDelete
  7. अद्भुत! राहुल गाँधी के सौ करोड़ के ट्वीट देखकर आँखों में आंसू आ गए. अब जैसे हैं, यही तो हैं हमारे भविष्य (अब तो वर्तमान भी).
    राहुल भैया की जय.
    वैसे महीने में एक टीएल भी पढ़ने को मिल जाये तो मजा आ जाये. आशा है कि राहुल जी के दूसरे - तीसरे दिन के टीएल भी शीघ्र ही देखने मिलेंगे.
    कुत्ता कहने पर दुम हिलाना या भौंकना कोई विरोध का तरीका नहीं है. खुद को भगवा आतंकी कहने वालों को यह समझना होगा.

    ReplyDelete
  8. टिवटर वालों के लिए तो गर्व का वि
    षय है कि कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष यहां है। वैसे आजतक हम तो उपाध्‍यक्ष का पद फालतू सा ही मानते आए हैं। यहाँ तो अध्‍यक्ष से भी बड़ा बनाया जा रहा है।

    ReplyDelete
  9. बधाई आपको भी शिव जी । ट्वीट ट्वीट ।

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिये अग्रिम धन्यवाद। --- शिवकुमार मिश्र-ज्ञानदत्त पाण्डेय