Show me an example

Friday, June 13, 2008

तुम मीर हो या गालिब?


@mishrashiv I'm reading: तुम मीर हो या गालिब?Tweet this (ट्वीट करें)!

कल बाल किशन फिर आफिस में आए. हमारे आफिस के आस-पास ही उनके एक वकील साहब रहते हैं. उनसे मिलने के बाद आफिस में आए थे. ब्लागिंग की बातें होने लगीं. अचानक पूछ बैठे; "अच्छा एक बात बताओ, तुम मीर हो या गालिब?"

सवाल बड़ा अटपटा लगा मुझे. मैंने कहा; "यार गजलें तुम लिखते हो और पूछ मुझसे रहे हो कि मैं मीर हूँ या गालिब. ये बात कुछ समझ में नहीं आई."

बोले; "नहीं नहीं, बताओ न. तुम मीर हो या गालिब?"

मुझे लगा, पता नहीं क्या पूछना चाहते हैं. मैंने फिर अपना बचाव करते हुए कहा; "अरे भाई, आजतक जिसने एक भी शेर नहीं लिखा तुम उससे पूछ रहे हो कि वो मीर है या गालिब. हाँ, एक बात है. अगर मैंने दो-चार शेर भी लिखे होते तो तुम्हें जरूर बताता कि मैं मीर हूँ या गालिब."

मेरी बात सुनकर कुछ देर चुप रहे फिर बोले; "लेकिन इस बात का फैसला कैसे करते कि ख़ुद को मीर बताओ या गालिब?"

मैंने कहा; "बहुत आसान है. सिक्का उछालकर फैसला कर लेता. कुछ भी आता तो अपना क्या जाता? या तो मीर कहलाते नहीं तो गालिब."

मेरी बात सुनकर मुस्कुरा दिए. बोले; "असल में बात ये है कि कल राजेश रोशन जी के ब्लॉग पर कुछ लोगों का नाम देखा. नाम के ऊपर कैप्शन में लिखा था; 'मैं तुझे मीर कहूं तू मुझे गालिब'. बहुत सारे नामों में तुम्हारा नाम भी था. अब आज तुम्हारे साथ ब्लागिंग के बारे में बात हो रही थी तो पूछ लिया. बाकी लोगों को मेल करके पूछ लूंगा. पता चल जायेगा तो भविष्य में संबोधन करने के लिए ठीक रहेगा."

मैंने कहा; "वाह. रोशन साहब ने ब्लागिंग भी शुरू कर दी! संगीत के ऊपर लिखते होंगे अपने ब्लॉग पर. शायद इसीलिए शायरों को याद किया."

मेरी बात सुनकर कुछ देर के लिए चुप हो गए. लगा जैसे मेरी किसी बात से आश्चर्य हुआ उनको. फिर बोल पड़े; "अरे तुम क्या संगीतकार राजेश रोशन की बात कर रहे हो? नहीं-नहीं, ये वो राजेश रोशन नहीं हैं. ये तो कोई और हैं. शायद पत्रकार हैं."

मैंने रोशन साहब के ब्लॉग का एड्रेस टाइप किया और उनके ब्लॉग पर पहुँच गया. वहाँ जाकर देखा तो मामला समझ में आया. ये कैप्शन ब्लॉगरोल के लिए लिखा गया था. लेकिन फिर भी इस कैप्शन के बारे में सोचते हुए मुझे लगा कि रोशन साहब ने ऐसा क्यों लिखा? अनुमान लगाते हुए मैंने बाल किशन से कहा; "शायद उनके लिखने का मतलब है कि रोशन साहब अमित गुप्ता जी को, काकेश जी को, जीतू जी को, फुरसतिया जी को, तरकश वाले भाई बंधू को, ज्ञान दत्त जी को और मुझे मीर कहेंगे और चाहते हैं कि हमसब उन्हें गालिब कहें. लेकिन जहाँ तक मेरा ख़याल है, जितने लोगों का नाम है वहाँ, उनमें से कोई शायर तो है नहीं. फिर उन्हें मीर क्यों कहेंगे वे?"

बाल किशन ने कहा; "हो सकता है वे ख़ुद गालिब कहलाने का शौक रखते हों."

उनकी बात सुनकर मैंने कहा; "हाँ, ये हो सकता है. कविता वगैरह तो लिखते हैं पहले से. शायद भविष्य में गजल में भी हाथ आजमाने का प्लान बनाया हो. मुझे लगता है, यही बात है."

मैंने कहा; "भाई, अगर ऐसी बात है तो मैं उन्हें आज से ही गालिब कहना शुरू करता हूँ. उन्हें मीर कहने की जरूरत नहीं है. हाँ, अगर भविष्य में मैंने कभी कोई एक-आध शेर मारा तो उन्हें सूचित कर दूँगा कि वे भी मुझे मीर कहना शुरू कर दें."

बाल किशन बोले; "तुम्हारा कहना एक दम ठीक है.यही होना ही चाहिए. मैं तो कहता हूँ कि हो सके तो रोशन साहब को आज ही सूचित कर दो."

रोशन साहब, ये पोस्ट आपको सूचना देने के लिए है. आप निश्चिंत रहें, मैंने आज से ही आपको मीर कहना शुरू कर दिया है. जब मैं शेर मारूंगा तो आपको सूचित कर दूँगा.

24 comments:

  1. :)
    to aap kyaa hain ye bataa bhi dijiye..
    saath hi ham kya hai ye bhi declare kar dijiye..

    ReplyDelete
  2. शिवकुमार+बालकिशन = पंगेबाज
    शिवकुमार+बालकिशन ≠ मीर/गालिब

    :)

    ReplyDelete
  3. अजी हमे तो ये गणित की उलझने समझ ही नही आती..
    फिर चचा सेक्सपियर कह गये है.. नाम में क्या रखा है..

    ReplyDelete
  4. ज्ञान दादा धन्यवाद ,अब भले दोनो हम से इर्ष्या से जल भुन जाये :)

    ReplyDelete
  5. इन बाल किशन साहब को कह दे आपके ऑफिस के इतने चक्कर न काटे वे काटते है ओर आपको एक नई पोस्ट दे जाते है ...फ़िर किसी दिन आपसे ईष्या करने लगे तो....

    ReplyDelete
  6. तो मामला ब्लॉग रोल का है.

    हमें लगा फिर कोई ब्रेकिंग डायरी लिक हुई है :)

    ReplyDelete
  7. बंधू
    पोस्ट का हेडिंग देख कर सोचा की आप ये सवाल मुझसे पूछ रहे हैं...हम भी पढ़ कर चौड़े हो गए की चलो करोड़ों में एक तो है जिसे हमारी शायरी में मीर या ग़ालिब की झलक नज़र आती है लेकिन ये ग़लतफहमी जल्दी ही ब्लॉग पढ़ कर दूर हो गयी. जिस ब्लॉग रोल में हमारा जिक्र ना हो उसे मीर या ग़ालिब का शीर्षक देना ही ग़लत है. हम राजेश जी से बात करेंगे और समझायेंगे की शायरी करने वालों को अपने ब्लॉग रोल की बिरादरी से बाहर ना रखें.
    बाल किशन जी से कहिये अब आप के ऑफिस न जाकर यहाँ खोपोली चला आए.
    नीरज

    ReplyDelete
  8. तीन दिन का मौन व्रत लिया है वरना मंत्रोच्चार में शामिल होता. आपके यहाँ हवन जमा हो तो दो चार मंत्र तो जरुर पढ़ता. शुभकामनाऐं. :)

    ReplyDelete
  9. देखिये जी आप ये मीर ग़ालिब करते करते हमारे केडीक़े साहब को क्यों भूल गये.चंद शेर मार कर भेजे हैं.

    ये शेर चचा ग़ालिब ने भी मार लिये थे ओरिजनली केडीक़े साहब के हैं.

    ये ना थी हमारी किस्मत,जरा ऐतबार होता
    हम पोस्ट लिखते रहते, उन्हे इंतजार होता

    कहते ना खुद को ग़ालिब ना मीर ही बुलाते
    ज़ो तीर ही चलाते तो जिगर के पार होता

    जो डायरी थी वो भी, अब मिल गयी है उनको
    हम को मिल जो जाती तो बेड़ा-पार होता

    अब मीर साहब वाले शेर देखें.

    जो तू ही पोस्ट लिख कर बेज़ार होगा
    तो हमको कुछ भी कहना दुश्वार होगा

    कैसे लिखते है डेली डेली, सुबह वह पोस्ट
    कहते हैं लोग हमसे, कोई व्यौपार होगा

    दिन में भी जो ठेलते हैं कई कई पोस्ट
    समझो कि वो तो कोई बीमार होगा.

    ReplyDelete
  10. कुछ लोग कलम से शेर लिखते हैं तो कुछ गोली से शेर मारते हैं. आपने कलम से शेर को ढेर किया.

    ReplyDelete
  11. हा हा शिव भाई मजा आ गया आप की पोस्ट का भी और काकेश जी की टिप्पणी का भी, इसे पढ़ मै तो असली शेर भी भूल रही हूँ अब तो ये काकेश जी के शेर घूमेगें दिमाग में।

    ReplyDelete
  12. मीर ना हुए अमीर,
    चचा गालिब की रुह
    हुई पशेमाँ ..
    क्या कलजुग आयो है!!
    - लावण्या

    ReplyDelete
  13. मीर के थे तीर और गालिब का भी था इक कमान
    नाम लेकर इन्ही का चलती है कितनी ही दुकान

    क्यों नहीं ये सोचते जो मीर-गालिब थे तो क्या
    लिख दिया 'कमलेश' ने भी एक मोटा सा दीवान

    मीर-गालिब ब्लॉग पर लिखते गजल की पोस्ट जो
    गर न मिलती टिपण्णी तो लुट गया होता जहान

    ये समझ लो ब्लागिंग में भी कितने गालिब-मीर हैं
    सब मिले तो उठ गया है, ब्लॉग का ऊंचा मचान

    है सदा 'रोशन' तुम्हीं से बुद्धि का दीपक यहाँ
    और ऐसे दीपकों से जगमगाता है मकान

    कह दिया 'कमलेश' ने भी बात जो मन में रही
    और कहकर दे गया अपना भी छोटा सा निशान

    ---कमलेश 'बैरागी'

    ReplyDelete
  14. कमलेश जी को केडीके का सलाम

    आपकी दोस्ती की खातिर कुछ फ़रमा रहा हूँ.

    जिन्दगी से दो चार होइये साहब
    मुई ब्लॉगिग में टैम ना खोइये साहब

    टिप्पणी मिलती हैं उनको,तो ख़फा क्यों हैं
    अपनी ग़जलों में यूं ना रोइये साहब

    क्यूँ सुबौ सुबौ उठके पोस्ट करते हैं ज़नाब
    चादर में मँह घुसाकर खूब सोइये साहब

    पुरानी दोस्ती ऐसे न खोइए साहब
    इज़ारबंद से बाहर न होइए साहब

    ReplyDelete
  15. शेर मुंआ मुँह से फिसल गया.ऐसे पढ़ें

    क्यूँ सुबौ सुबौ उठके पोस्ट करते हैं ज़नाब
    चादर में मुँह घुसाकर खूब सोइये साहब

    एक और बोनस

    क्या बदल लेंगे दुनिया लिख के ब्लॉग-पोस्ट
    यह सोच के अपने होश ना खोइये साहब

    ReplyDelete
  16. जनाब केडीके साहब को इस नाचीज का आदाब. चाँद अश-आर हैं. आपकी खिदमत में पेश कर रहा हूँ..

    अब गजल की वाट लगने दीजिये
    कुछ जरा मुझको भी कहने दीजिये

    जो भी था सो कह दिया है आपने
    जो बचा है उसको रहने दीजिये

    क्यों भला रोकें जो गिरता है यहाँ
    गजल के 'अस्तर' को ढहने दीजिये

    मुंह ढके चादर में तो ही ठीक है
    औ हवा ऊपर से बहने दीजिये

    कह दिया 'कमलेश' ने भी दिल की बात
    और गहे फिर से तो गहने दीजिये

    ReplyDelete
  17. बहुत जबरदस्त मुशायरा जम रहा है.
    जमाये रहिये जी.
    हम भी एक आध शेर लेकर थोडी देर में हाजिर होते हैं.

    ReplyDelete
  18. मुशायरे में मेरा नंबर कब आएगा...ये लोग थमे तो कुछ हम भी कहें...अर्ज़ किया है...भाई बाल किशन हमें यूँ पीछे मत घसीटो यार....अमां एक आध तो शेर तो कहने दो...बड़ी दूर से आए हैं मियां...ये क्या माईक ही उठा के ले गए जनाब...अब शेर पढ़ें या चिल्लाएं? इन बाल किशन जी को समझाओ यार...कमलेश और काकेश भाई को कुछ नहीं कहते हमारे पीछे पड़े हैं..
    नीरज

    ReplyDelete
  19. अमां बाल किशन..मियां ये क्या कर रिये हो?..जनाब नीरज साहब को मुशायरे में कुछ पेश करने का मौका दो...म्येने सुना था एक ज़माना था जब दाग़ साहब से शाइर लोग जलते थे...म्येने तो सुना है कि जनाब असद साहब से भी शाइर लोग जलते थे...क्या कहा? असद कौन? लाहौलबिलाकुव्वत...चचा असद का नाम नहीं मालूम? कैसे नामाकूल इंसान हो तुम?...हाँ तो मैं कह रिया था कि असद उर्फ़ गालिब से भी लोग जलते थे...एक बार एक शाइर ने उनके शेर सुनकर कह दिया;

    कलाम-ए-मीर समझे औ जुबान-ए-मीरजा समझे
    मगर इनका कहा ये आप समझें, या ख़ुदा समझे

    और आप तो ऐसे नामाकूल शाइर से भी आगे निकल गए...माईक लेकर ही भाग लिए..उर्दू शायरी में कला दिना कहेंगे हम इसे..जनाब नीरज साहब, हम आपके लिए नया माईक लेकर आते हैं.

    ReplyDelete
  20. ज़नाब आप ने कहा तो हम ग़ौर फ़रमा रहे हैं.आप भे फ़रमायें.

    जो बचा है उस्को रहने दे रहे हैं
    अंडे हुए थे 'रोशन',अपन से रहे हैं

    कश्ती कहां से निकली,कहां पहुंच रही है
    ये सोचते नहीं अपन तो बस खे रहे हैं

    चांद निकलता था तब,अब चांद निकल गयी है
    सर के बाल रो रोकर, दुआ दे रहे हैं

    जो लिखते थे व्यंग्य,अब ग़जल लिख रहे हैं
    वो जल रहे हैं फिर भी, मजे ले रहे हैं.

    ReplyDelete
  21. वाह वाह वाह,क्या बात है.जबरदस्त मुशायरा है.
    कृपया चलने दीजिये,
    हम दर्शक दीर्घा मे कृतार्थ हो रहे हैं
    कहीं से तीर कहीं से गोले आ रहे हैं..

    ReplyDelete
  22. जनाब नीरज साहब और जनाब केडीके साहब...गौर फरमाईये...जनाब बाल किशन...कान इधर दीजिये... अरे क्या करते हैं...कान उखाड़ कर नहीं देना है..मेरा मतलब सुनिए..

    बड़ी कोशिश की गजल में व्यंग कर दूँ
    लिख के कुछ व्यंग उनको दंग कर दूँ

    जो लिखी ऐसी गजल भौचक्के हैं वो
    मैंने ये सोचा उन्हें भी तंग कर दूँ

    दिख रही हैं सडियल सी घर की दीवारें
    आज सोचा उनको मैं ही रंग कर दूँ

    और ख़ास तौर पर ये शेर सुनिए...अर्ज किया है..

    वो थे, मैं था, और था 'रोशन' समा ये
    दिल में आया आज ही मैं जंग कर दूँ.

    ReplyDelete
  23. ज़नाब थोड़ी हाज़त का मामला था. अभी अभी पहुंचा हूँ वापस.

    मेरी सासों से बसी है इस ब्लॉग की खुशबू
    वरना ब्लॉगिंग में अब टिपियाता कौन है

    लोग आ रहे हैं,पढ़ रहे हैं,जा रहे हैं
    वरना आजकल मुस्कुराता कौन है.

    अब मीर साहब ...

    शेर की मस्ती शराब की सी है
    आदत अपनी नबाब की सी है

    वो हड्डी बने हैं बीच में अपने
    हालत अपनी कबाब की सी है

    वो लिखते हैं कुछ भी हिट होते है
    अपनी हालत खाना-ख़राब की सी है

    ReplyDelete
  24. भागो भाई! यहाँ तो शेर लड़ रहे हैं।…हम किसी पेड़ पर चढ़ कर नजारा लेते हैं

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिये अग्रिम धन्यवाद। --- शिवकुमार मिश्र-ज्ञानदत्त पाण्डेय