Show me an example

Thursday, June 30, 2011

चमन का हाल कुछ है बागबाँ कुछ और कहता है


@mishrashiv I'm reading: चमन का हाल कुछ है बागबाँ कुछ और कहता हैTweet this (ट्वीट करें)!

मासूम गज़ियाबादी साहब की यह ग़ज़ल पढ़िए. यह ग़ज़ल उन्होंने कल शाम को नहीं लिखी.


निगेहबाँ कुछ, निजामे-गुलसिताँ कुछ और कहता है
परिंदा कुछ, शज़र कुछ, आशियाँ कुछ और कहता है

है दावा राहबर का शर्तिया मंज़िल पै पहुँचूँगा
मगर हमदम गुबारे-कारवाँ कुछ और कहता है

तेरी बस्ती में सब महफूज़ हैं, मैं मान तो लेता
मगर दर-दर पै आतिश का निशाँ कुछ और कहता है

तेरी जुल्फें भी सुलझाना ज़रूरी हैं मेरे हमदम
तकाज़ा भूख का लेकिन यहाँ कुछ और कहता है

सबा से ताज़गी, गुंचों से रौनक, गुल से बू गायब
चमन का हाल कुछ है बागबाँ कुछ और कहता है

मैं मस्जिद की बता या मैकदे की बात सच मानूँ
ऐ वाइज़, तू यहाँ कुछ और वहाँ कुछ और कहता है

मेरा हमदम बड़ा 'मासूम' है जो देखता कुछ है
सुनाता है तो नादाँ दास्ताँ कुछ और कहता है

18 comments:

  1. तेरी जुल्फें भी सुलझाना ज़रूरी हैं मेरे हमदम
    तकाज़ा भूख का लेकिन यहाँ कुछ और कहता है


    gaaziyabadi ko is jaipuriyabadi ka salaam kahiyega

    ReplyDelete
  2. सामयिक! समय नहीं बदला या नज़रिया, या दोनों?

    ReplyDelete
  3. कायर नहीं, बहादूर हूँ मैं, तेरा ये कहना मान भी लेता.

    मगर गीला होना तेरी पेंट का, कुछ और ही कहता है!

    ReplyDelete
  4. तेरी जुल्फें भी सुलझाना ज़रूरी हैं मेरे हमदम
    तकाज़ा भूख का लेकिन यहाँ कुछ और कहता है

    सबा से ताज़गी, गुंचों से रौनक, गुल से बू गायब
    चमन का हाल कुछ है बागबाँ कुछ और कहता है

    मैं मस्जिद की बता या मैकदे की बात सच मानूँ
    ऐ वाइज़, तू यहाँ कुछ और वहाँ कुछ और कहता है

    सच कहूँ मासूम साहब का कलाम इस से पहले कभी पढने में नहीं आया आज आया है तो बस इस एक ग़ज़ल की वजह से मैं उनका फैन हो गया हूँ..हर शेर बहुत करीने से गढ़ा गया है. मेरी दाद अगर हो सके तो उनतक पहुंचाए. ऊपर वाले का शुक्र है के उन्होंने ये ग़ज़ल कल शाम को नहीं लिखी अगर लिखती तो क़यामत बरपा हो जाती...



    नीरज

    ReplyDelete
  5. कहते सुनते बातों ही बातों में 2014 आ जायेगा!!

    ReplyDelete
  6. "मासूम गज़ियाबादी साहब की यह ग़ज़ल पढ़िए. यह ग़ज़ल उन्होंने कल शाम को नहीं लिखी."

    या इलाही ये माज़रा क्या है ...??

    बहरहाल मासूम साहब को इस बढ़िया ग़ज़ल के लिए मुबारकबाद दीजियेगा !

    ReplyDelete
  7. गाज़ी भी आजकल मासूम गज़ल लिखने लगे, जानकर प्रसन्नता हुई :)

    ReplyDelete
  8. मेरा हमदम बड़ा 'मासूम' है जो देखता कुछ है
    सुनाता है तो नादाँ दास्ताँ कुछ और कहता है

    आखिर कल क्यों नहीं लिखी?

    ReplyDelete
  9. तेरी जुल्फें भी सुलझाना ज़रूरी हैं मेरे हमदम
    तकाज़ा भूख का लेकिन यहाँ कुछ और कहता है
    बहुत अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  10. सबा से ताज़गी, गुंचों से रौनक, गुल से बू गायब
    चमन का हाल कुछ है बागबाँ कुछ और कहता है...
    kya chalan aa gaya hai.......

    pranam

    ReplyDelete
  11. वाह क्या गज़ल है हर शेर कमाल का है। धन्यवाद इसे पढवाने के लिये।

    ReplyDelete
  12. ohh god! thats really awesome!!!!

    ReplyDelete
  13. एक एक शेर दिल को छूकर कुछ और भारी कर गया...

    सच है,समय नहीं बदला...और बदलने के आसार भी नहीं...

    आँखों के आगे तो बस अँधेरा नचा करता है...

    बहरहाल, नायाब ग़ज़ल पढवाने के लिए दिल से आभार...

    ReplyDelete
  14. गज़ल तो वाकई बहुत शानदार है, लेकिन गुजरी शाम से इसका लिंक नहीं भिड़ा पाया। कुछ तो है जरूर..। अनियमित रहने की कुछ तो सजा मिलनी भी चाहिये मुझे, अब सोचता रहूंगा उस शाम के बारे में..।

    ReplyDelete
  15. निगेहबाँ कुछ, निजामे-गुलसिताँ कुछ और कहता है
    परिंदा कुछ, शज़र कुछ, आशियाँ कुछ और कहता है

    क्या बात है ......
    ऐसे ख्याल भी बिरलों को ही आते हैं ......!!

    ReplyDelete
  16. तेरी बस्ती में सब महफूज़ हैं, मैं मान तो लेता
    मगर दर-दर पै आतिश का निशाँ कुछ और कहता है

    कितना सामयिक और सटीक भी ।

    ReplyDelete
  17. लिखे से अब तक कितनी ही बार पढ़ चुके हैं.
    पूरी ग़ज़ल, एक-एक शेर ने इतना इन्स्पायर किया.
    ऐसी बढ़िया ग़ज़लें ढूँढ के पढवाते रहें.
    धन्यवाद!

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिये अग्रिम धन्यवाद। --- शिवकुमार मिश्र-ज्ञानदत्त पाण्डेय