Show me an example

Monday, January 26, 2009

बधाई दे डालिये शिव-पामेला को


@mishrashiv I'm reading: बधाई दे डालिये शिव-पामेला कोTweet this (ट्वीट करें)!


गणतन्त्र दिवस की नहीं जी! आज शिवकुमार मिश्र और पामेला मिश्र की शादी की सालगिरह है।

तुरत-फुरत-धुरत बधाई दे डालिये!
--- रीता-ज्ञानदत्त पाण्डेय


40 comments:

  1. गणतंत्र दिवस की आपको बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  2. बहुत बधाई ! फोटो लेकिन साथ साथ वाली डालते न ..

    ReplyDelete
  3. सरजी, आप तो बहुत तैयार जान पड़ते हैं, जबकि भाभीजी को देखकर लगता है कि- आपने कहा कि गैस बंद करो, पहले पोस्ट डालने खातिर फोटू घिचा लो। खुदा करे कि जिंदगी भर भाभीजी से सुंदर औऱ समझदार कोई दूसरी स्त्री आपको नहीं लगे

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत बधाई जी आप दोनों को

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत बधाई..

    गणतंत्र की शुभकामनाऐं..

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत बधाई ! जीवन सुखी समृद्ध हो और प्रेम निरंतर बढ़ता रहे।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  7. गलत बात है जी, आप दोनो अलग अलग खड़े हो...अब झटपट मिठाई खिलाओ तो बधाई दे दें.

    आपका दाम्पत्य जीवन सदा सुख समृद्धी से परिपूर्ण रहे.

    ReplyDelete
  8. देखिये, इतने समय से सोच-सोचकर परेशान था, अब जाकर सच्‍चायी सामने आयी. कि चारखानेवाली लाल टईया ससुर गयी कहां, इसका ध्‍याने नहीं था कि आपके डेरे पर सूटकेस टिकाके घंटे भर के लिए काली मईया का दर्शन करने बैजनाथ के संगे मशान के पीछे पुरनका घाट पर गये थे, लौटके सियालदह स्‍टेशन पर ट्रेन पकड़ा गयी थी, लेकिन घर लौटने पर सूटकेस में टईया कहां पकड़ाया था!..

    ReplyDelete
  9. आदरणीय गुरुजी और गुरुमाता जी को शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो !

    बडे यादगार दिन शादी की आपने कोई भूलेगा ही नहीं ! यहाँ भी होशियारी दिखा गए गुरु ! पर कितने साल हुए शादी को ?

    हम भी कम होशियार नहीं हैं ! हमारे छोटे पुत्र का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था !

    ReplyDelete
  10. बधाई...बधाई..बधाई....

    ReplyDelete
  11. शादी की है सालगिरह, गुरुदेव दिए बतलाय।
    ब्लॉगजगत के मित्रगण, देत बधाई धाय॥

    देत बधाई धाय, गजब फोटू खिंचवाया।
    क्लिक करने के लिए, गैर को नहीं बुलाया॥

    घर में ही बारी-बारी से बटन दबा दी।
    याद कर लिए वो दिन जब हो ली थी शादी॥
    :)

    ReplyDelete
  12. हार्दिक शुभकामनाये .....

    ReplyDelete
  13. आज हम कुछ और नहीं सुनना चाहते हैं..
    आज तो बस "किस्सा-ए-२६ जनवरी" आप सुना ही दीजिये.. चाहे ब्लौग पर या फिर फोन पर.. :)

    ReplyDelete
  14. भाई मिश्र जी! आपको हार्दिक सहानुभूति.

    ReplyDelete
  15. बहुत बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाऐं.

    मिठाई बिना तो बात पूरी नहीं न बन पायेगी. क्या करें-बतायें.

    ReplyDelete
  16. बधाइयां जी बधाइयां, गणतन्त्र दिवस पर क्या खूब काम किया,स्वतन्त्रता का मूल्य खूब याद रहेगा.

    ReplyDelete
  17. आप दोनो को परिणयोत्सव यानि शादी की वर्षगांठ कि हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दोनो का जीवन सुख समृद्धि से भरा रहे.

    पुन: बहुत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  18. शिव भाई, और पामेला भाभी को बहुत बहुत बधाइयाँ!
    ये जुगल जोड़ी में प्यार बढ़ता रहे, बढ़ता रहे, बढ़ता ही रहे।

    ReplyDelete
  19. बहुत बहुत बधाइयां शादी के वर्षगांठ की .....

    ReplyDelete
  20. बहुत बहुत बधाई !

    ReplyDelete
  21. हमारे ज्ञान भइया और रीता भाभी ने इतनी शुभकामनाएं दिला दीं. चौदह साल हो गए, पहली बार शादी की सालगिरह पर इतने सारे लोगों से शुभकामना संदेश मिले. ये ब्लागिंग की वजह से हुआ है.

    आपसब को बहुत-बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  22. @ विनीत जी
    हा हा हा...विनीत जी, कोई तैयारी वगैरह नहीं है भाई. फोटो तीन साल पहले की है. तारीख लिखी हुई है फोटुआ पर. ये तो ज्ञान भइया के पास होगी जो उन्होंने लगा दिया....:-)

    ReplyDelete
  23. @ शिवकुमार मिश्र -
    लेटेस्ट ज्वाइण्ट फोटो आज ही खींच कर भेजो।
    --- रीता पाण्डेय।

    ReplyDelete
  24. ई लो हमें तो अब मालूम पढ़ा की शादी की साल गिरह है...क्या जमाना आ गया है...पोस्ट से खबरें मिल रही है...धन्यवाद ज्ञान भईया का जिन्होंने ये ख़बर दी...तो बंधू.."शादी की वर्ष गाँठ बहुत बहुत मुबारक हो"
    इस दिन अपना कोई संविधान लिखे थे की नहीं?
    नीरज

    ReplyDelete
  25. सौ.रीता भाभी जी ने इत्ता बढिया जश्न आयोजित किया और हम देर से आये .
    बहुत सारे आशीर्वाद, बहुत सारा स्नेह लायेँ हैँ दँपत्ति के लिये..खुश रहो..
    और हर साल ऐसे ही उत्सव मनाते रहो ..
    - लावण्या

    ReplyDelete
  26. शादी की सालगिरह मुबारक। अपनी आगे की बात चिट्ठाचर्चा में कही है।

    ReplyDelete
  27. बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई

    ReplyDelete
  28. मेरी तरफ से भी बधाई स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  29. वाह किस अंदाज से साथ साथ फोटो खिंचवायी है
    भाभी जी थोड़ा आगे, भैया को पीछेखड़ा करवायीं हैं।

    शादी की सालगिरह आप दोनों को मुबारक हो

    ReplyDelete
  30. घरतंत्र की १४ वीं वर्षगाँठ पर हार्दिक बधायी।

    ReplyDelete
  31. आप को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
    ओर अब लिजिये हमारी तरफ़ से शादी की सालगिरह पर आप दोनो को बहुत बहुत बधाई, जरा आजू वाजू खडा हो कर फ़ोटू खिचवाते .

    ReplyDelete
  32. देर आयद दुरुस्‍त आयद।
    बधाइयां। शुभ-कामनाएं भी।

    ReplyDelete
  33. मिश्र जी को मेरी तरफ से भी बधाई।

    ReplyDelete
  34. "शादी की सालगिरह पर आप दोनों को हार्दिक शुभकामनाऐं"

    Regards

    ReplyDelete
  35. अब क्या कहें.......अभी पोस्ट देखी.....
    चलो यह मान कर खुश हो लेते हैं कि ,शुरुआत के पहले दिन को विश किया.
    तुमदोनो को वर्षगाँठ की अनंत शुभकामना.......यह साथ और प्रेम सदा बना रहे.......तुमलोगों का गृहस्थ जीवन सुख समृद्धि से सदा परिपूर्ण रहे.

    ReplyDelete
  36. अतीव सुन्दर अभि-ऐश को मात करने वाली जोड़ी है। आज के दिन तो शिव जी भी कह रहे होंगे- तुझमें रब दिखता है

    लेकिन बात प्रत्यक्षा जी की सही थी। फ़ोटू तो साथ वाली ही डालनी थी।

    ReplyDelete
  37. गणतंत्र दिवस की आपको बहुत बहुत बधाई..

    :)

    ReplyDelete
  38. फोटो तो एक साथ किंचवा लेते । बधाई जी बधाई ।

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिये अग्रिम धन्यवाद। --- शिवकुमार मिश्र-ज्ञानदत्त पाण्डेय