Show me an example

Wednesday, March 4, 2015

ये कौन पत्रकार है?


@mishrashiv I'm reading: ये कौन पत्रकार है?Tweet this (ट्वीट करें)!

ये मुख पे शांति भाव औ;
आवाज़ में ये भारीपन
कि जिसकी बात-बात में
दिखाई दे रहा पतन
असत्य ले जुबान पर
असत्य ले जुबान पर
जो जीये झूठी शान पर
कि भ्रष्ट को बचाने का ये;
जिसके काँधे भार है ?
ये कौन पत्रकार है?
ये कौन पत्रकार है?


है शस्त्र शत्रुदेश का
जो राष्ट्र के विरुद्ध है
जो त्रस्त अपने लोभ से
विचार से अशुद्ध है
आकंठ डूब गर्त में
आकंठ डूब गर्त में
ऋणी है भ्रष्ट शर्त में
कि जिसके शब्दवाण सह के;
सत्य तार-तार है
ये कौन पत्रकार है?
ये कौन पत्रकार है?


जो तर्क में गरीब पर;
कलम चलाये जा रहा
न देखता है राष्ट्रहित
जो झूठ की है खा रहा
जिसे न गर्व देश पर
जिसे न गर्व देश पर
जो हँस रहा है क्लेष पर
चढ़ा है जिसकी लेखनी से
झूठ का बजार है
ये कौन पत्रकार है?
ये कौन पत्रकार है?


दलाल सत्ता का है जो
गले मिले जो पाप के
असत्य का व्यापारी जो
कहे जो सत्य नाप के
जो अपना धर्म भूलकर
जो अपना धर्म भूलकर
रहे जो कर्म भूलकर
कि जिसके आचरण को देख;
देश शर्मसार है
ये कौन पत्रकार है,
ये कौन पत्रकार है

8 comments:

  1. बहुत शानदार रचना। "ये कौन चित्रकार है " गाने से प्रेरित लगती है।

    --
    सादर,
    शिवेंद्र मोह​​न सिंह

    ReplyDelete
  2. भैया, ये पढ़ने के लिए पेंडिंग था पर पढ़ने के पहले ही कवि सम्मेलन में सुनने को मिला :)

    ReplyDelete
  3. शानदार रचना।

    ReplyDelete
  4. माता सदा सहाय रहें तुमपर....आत्मा तर कर दिया....
    लिखते रहो ऐसे ही....

    ReplyDelete
  5. आज पढ़ा रुच्चन ने शीर्षक और आपके दिए लिंक से । वाह ।

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिये अग्रिम धन्यवाद। --- शिवकुमार मिश्र-ज्ञानदत्त पाण्डेय